Friday, June 4, 2010

चल जा रहा हूँ

चला जा रहा हूँ बिना किसी मंजिल के
ना कारवां है ना कोई साथी है मेरा
अकेला रह गया हूँ इस दुनिया की महफ़िल में

अगर कोई साथ है तो कुछ यादें
कुछ बीते हुए पल, जो आज बन चुके हैं एक कल
पर फिर भी शामिल हैं कहीं न कहीं मेरे वजूद में

बना नहीं पाया किसी को अपना
शायद मुझमे ही कोई कमी होगी
या फिर शायद किस्मत की भी यही मंज़ूरी रही होगी
की तनहा रहू में सदा हर मुश्किल में

चला जा रहा हूँ बिना किसी मंजिल के
ना कारवां है ना कोई साथी है मेरा
अकेला रह गया हूँ इस दुनिया की महफ़िल में

3 comments:

  1. likha kitna accha hai.. but its just not you! i mean.. raj chala ja raha hai bina kisi saathi ke?

    waise abhi ka likha hua hai ya purani diaries bahar aa rahi hain?

    ReplyDelete
  2. :) Purani diaries hi bahar aa rahi hai, ab kahan fursat milti hai..

    ReplyDelete
  3. kabhi fursat nikalo aur ek nayaa waala fresh poetry bhi likho!

    maybe you could organize a literary competition among the irl interns! :P (bongs not invited)

    ReplyDelete