पड़ोस से बर्तनों की आवाज़ आई
हमें पता था हो रही है पडोसी की पिटाई
न जाने क्या बात है, आधी रात है
और मौसम भी अच्छा है
पर हमारे श्रीमान पडोसी के बदन पर सिर्फ VIP का एक कच्छा है
अवश्य ही हुई है जम के पिटाई
तभी तो पैंट और शर्ट भी नज़र नहीं आई
बेचारा हफ्ते में एक बार तो पिटता ही है
पत्नी का मूड ख़राब हो तो दूसरी तीसरी बार भी पिट जाता है
ना जाने इतनी एनेर्जी कहाँ से लाता है, ना जाने इतनी एनेर्जी कहाँ से लाता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment